बाबा बर्फानी की प्रथम पूजा रोकने में आईएएस अफसर
बाबा बर्फानी की प्रथम पूजा करने से रोकने की कोशिश में एक आईएएस के खिलाफ राज्य सरकार ने केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से शिकायत की है। प्रशासन ने इस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। कई वर्षों के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने विभाग से एक नौकरशाह के खिलाफ शिकायत की है।
सूत्रों ने बताया कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने उपराज्यपाल मुर्मू से शिकायत की थी कि एक आईएएस अधिकारी ने उन्हें अमरनाथ यात्रा के लिये प्रथम पूजा करने से रोका था। उन्होंने पूजा में व्यवधान पैदा करने का प्रयास करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस शिकायत और अधिकारी के व्यवहार को उपराज्यपाल ने काफी गंभीरता से लिया है। बता दें कि पिछले सप्ताह ज्येष्ठ पूर्णिमा पर पवित्र अमरनाथ की सालाना यात्रा के लिए पारंपरिक प्रथम पूजा की गई थी।