कोरोना को गंभीरता से लें चिकित्सा संस्थान

राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा कोविड-19 के मरीजों के इलाज में लापरवाही की खबर पर चिकित्सा प्रभारियों को चेताया है। मंत्री ने मंगलवार को सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सकों को ऐसे रोगियों का उपचार गम्भीरता से करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि उपचार में लापरवाही की शिकायतों की जांच करवाकर लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य के किसी भी राजकीय या निजी चिकित्सालय में कोविड-19 के उपचार में कोई कमी महसूस होने पर इसकी शिकायत चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के नियन्त्रण कक्ष के फोन नंबर 0141-2225624 पर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है और उनसे प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाएगी।