Unlock-2 in Uttarakhand

कोविड-19 के तहत अनलॉक-2 की गाइडलाइन अब प्रदेश सरकार के स्तर से बुधवार को जारी की जाएगी। अभी सरकार के स्तर पर राज्य की स्थिति के अनुसार मंथन किया जा रहा है। अनलॉक-2 में गृह मंत्रालय ने राज्यों को बहुत हद तक रियायत भी दी है।
शासन के सूत्रों के मुताबिक इस गाइडलाइन पर मंथन किया जा रहा है। पहले कोशिश मंगलवार को ही जारी करने की योजना थी, अब यह गाइडलाइन बुधवार को जारी की जाएगी। यह भी देखा जा रहा है कि चारधाम यात्रा के लिए यह नई गाइडलाइन किस तरह से मुफीद होगी।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अनलॉक-01 के बाद अब अनलॉक-02 में हमें व्यक्तिगत एवं सामाजिक व्यवहार को ठीक रखना होगा। लापरवाहपूर्ण व्यवहार हमें संकट में डाल सकता है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में खासतौर पर इस बात का जिक्र किया है। इस बात का प्रत्येक नागरिक को ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने गरीब कल्याण योजना से नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।