जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध हरकतें देखी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। इस दौरान घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। जिनसे दो एके-47 और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। मारे गए आतंकियो में से एक आतंकी की पहचान इदरीस भट के रूप में हुई है। वह लश्कर का आतंकी था। जोकि साल 2018 में पाकिस्तान चला गया था। दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है।बता दें कि घाटी में पांच अगस्त से पहले व्यापक हिंसा की साजिश आतंकी तंजीमों ने रची है। अनुच्छेद 370 हटने के एक साल पूरे होने पर यह षड्यंत्र सीमा पार से रचा गया है। जम्मू-कश्मीर में कई नेता आतंकियों के निशाने पर हैं।