वापसी के लिए तैयार एलपीजीए टूर, 31 जुलाई से शुरू होगी चैंपियनशिप

वापसी के लिए तैयार एलपीजीए टूर, 31 जुलाई से शुरू होगी चैंपियनशिप
Spread the love

महिला पेशेवर गोल्फ टूर (एलपीजीए) लगभग छह महीने के बाद वापसी के लिए तैयार है, जिससे पहले सभी खिलाड़ियों के कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया जाएगा। एलपीजीए टूर आखिरी बार 16 फरवरी को खेला गया था जब इनबी पार्क ने महिला ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था, इसके बाद एशिया में तीन टूर्नामेंट रोक दिए गए थे और फिर कोविड-19 के कारण खेल गतिविधियां ही ठप पड़ गई थी एलपीजीए टूर को इस छह महीनों में 13 टूर्नामेंट का आयोजन करना था, लेकिन इनमें से कुछ को स्थगित तो अन्य को रद्द कर दिया गया। अब एलपीजीए टूर की शुरुआत 31 जुलाई को एलपीजीए ड्राइव ऑन चैंपियनशिप से होगी जो टोलेडो के इनवरनेस क्लब में खेली जाएगी। टूर के अनुसार सभी खिलाड़ियों, कैडीज और संबंधित कर्मचारियों का इससे पहले कोविड-19 के लिए परीक्षण किया जाएगा।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!