चेन्नई के एक ग्रुप ने हुला हूपिंग में चार विश्व रिकॉर्ड किए अपने नाम

चेन्नई हूपर के रूप में जाने जाने वाले एक ग्रुप ने हुला हूपिंग में एक नई पहचान बनाई है। इस ग्रुप ने एक नहीं बल्कि चार विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इनके वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी साझा किया गया है। जिसमें चेन्नई हुपर को अपने रिकॉर्ड को प्राप्त करते हुए दिखाया गया है। कई मौके में समूह के चार सदस्यों ने चार श्रेणियों में यह रिकॉर्ड बनाए हैं।
इन सदस्यों ने एक मिनट के भीतर हुला हुप्स को सबसे अधिक बार घुमाया है। वीडियो में भी यह गर्दन से लेकर नीचे तक हुला हुप्स को घूमाते हुए दिख रहे हैं। इन्होंने एक मिनट में हाथों से भी इसे सबसे अधिक बार घुमाया है।
यह वीडियो को सात जुलाई को पोस्ट किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब 41200 बार देखा जा चुका है। काफी मात्रा में लोग कमेंट करके इस ग्रुप की सराहना कर रहे हैं। वीडियो में बच्चे रिकॉर्ड प्रमाणपत्र भी ले रहे हैं। एक कमेंट में लिखा कि बच्चों आपको बधाई, आप चेन्नई के बाकी युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। भगवान आपको बहुत सारी खुशियां दे। ऑल द बेस्ट चेन्नई हुला हूपर्स।