मुलर के दो गोल की मदद से ओरलैंडो सिटी ने न्यूयार्क को हराया

क्रिस मुलर द्वारा शुरूआती 10 मिनट में किए गए दो गोल की मदद से ओरलैंडो सिटी ने मेजर लीग सॉकर फुटबॉल मुकाबले में जीत दर्ज की। उसने न्यूयार्क सिटी एफसी को 3-1 से हरा दिया। एमएलएस की बहाली के बाद यह दूसरा मुकाबला था।
मंगलवार की रात हुए मैच में मुलर ने चौथे और फिर 10वें मिनट में दो गोल दाग दिए जिससे उनके टूर्नामेंट में अभी तक तीन गोल हो गए। न्यूयार्क की टीम के लिये एकमात्र गोल पहले हाफ में जीसस मेडिना ने किया। मैच का अंतिम गोल ओरलैंडो सिटी की ओर से तेशो अकिन्डेले ने दागा।