इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट आज से शुरू

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से शुरू होगा। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में खेला गया पहला मैच चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई है। मगर कप्तान जो रूट की वापसी से बल्लेबाजी को मिली मजबूती के दम पर इंग्लैंड गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में श्रृंखला बराबर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा।
कब होगा मैच?
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट गुरुवार यानी 16 जुलाई से शुरू होगा।
कहां होगा मैच?
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
किस चैनल पर प्रसारण होगा?
इस मैच को सोनी सिक्स के चैनलों पर लाइव देख सकेंगे।