उत्तराखंड : 104 नए मरीज, 3700 पार पहुंची संख्या

उत्तराखंड : 104 नए मरीज, 3700 पार पहुंची संख्या
Spread the love

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 104 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3700 पार पहुंच गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 52 मामले देहरादून में सामने आए हैं। वहीं, नैनीताल में 24, चंपावत और पौड़ी में एक-एक, हरिद्वार में पांच, पिथौरागढ़ में सात, ऊधमसिंह नगर में चार और उत्तरकाशी में आठ संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में 3785 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!