इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा करने के बजाए मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं

इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा करने के बजाए मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं
Spread the love

पश्चिम अफ्रिका के विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी 27 वर्षीय “सादिओ माने सेनेगल” की कमाई भारतीय रुपयों में गिनें तो प्रति सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख रुपये है, इन्हें कई जगह पर टूटे हुए फोन के साथ देखा गया हैं। एक इंटरव्यू में जब उनसे उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं उसे ठीक करवा लूंगा, जब उनसे पूछा गया कि आप नया क्यों नही ले लेते,तब उन्होंने कहा मैं ऐसे हजार खरीद सकता हूँ, 10 फरारी, 2 जेट प्लेन, डायमंड घड़ियां खरीद सकता हूँ। लेकिन मुझे ये सब क्यों चाहिए ? मैंने गरीबी देखी है मैं पढ़ नही पाया उस वजह से, मैंने स्कूल्स बनवाये हैं ताकि लोग पढ़ पाए, मेरे पास जूते नही थे, मैं बिना जूतों के खेलता था, अच्छे कपड़े नही थे, खाने को नही था। आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा करने के बजाए मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं।

Screenshot_20200809_075945.jpg

Admin

Yogesh Patel

9909969099
Right Click Disabled!