साक्षी मलिक के दावे को मंत्री विज ने खारिज किया

साक्षी मलिक के दावे को मंत्री विज ने खारिज किया
Spread the love

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक के उस दावे को खारिज किया कि उन्हें राज्य सरकार से सिर्फ आश्वासन ही दिया गया नौकरी नहीं। वर्ष 2016 रियो ओलंपिक खेलों की पदकधारी साक्षी ने गुरूवार को दावा किया था, ‘अभी तक न तो मुझे जमीन का प्लॉट दिया गया है और न ही नौकरी। मैं पहले खेल मंत्री और मुख्यमंत्री से मिली थी, लेकिन मुझे सिर्फ आश्वासन ही मिले।’

उनके दावे को खारिज करते हुए विज ने शुक्रवार को कहा, ‘जिस दिन वह ओलंपिक से पदक जीतने के बाद भारत लौंटी थीं, उसी दिन उन्हें 2.5 करोड़ रूपये का चेक दिया था। पहली बार खिलाड़ी के अनुरोध पर उसके दोनों कोंचों को 10-10 लाख रूपये का पुरस्कार दिया गया। हमने उन्हें नौकरी की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इससे इनकार कर दिया कि उन्हें रेलवे में पद्दोन्नति मिल गई है और वह वहीं काम करेंगी।’

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!