भारतीय महिला तिकड़ी ब्रिटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट से बाहर

पदार्पण कर रही भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक भी कट में जगह बनाने की कोशिश के बाद हमवतन अदिति अशोक और दीक्षा डागर की तरह यहां एआईजी महिला ब्रिटिश ओपन से बाहर हो गईं।तेज हवाओं के बीच सभी गोल्फरों का कठिन परिस्थितियों में जूझना जारी रहा। अपना पहला मेजर खेल रही 24 साल की त्वेसा दूसरे दौर में कोशिश करने के बाद कुल 10 ओवर का स्कोर ही बना सकीं और बाहर हो गईं। कट नौ ओवर रहा जैसे कि उम्मीद थी।अदिति (78, 78) 14 ओवर और दीक्षा (79, 78) 15 ओवर के कुल स्कोर से टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। अदिति अर्जुन पुरस्कार मिलने की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को 36 होल में एक बर्डी कर पाईं।