IPL में क्वारंटीन का पहला दिन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे खिलाड़ियों को छह दिन तक अपने कमरों तक सीमित रहना होगा और पहले दिन उन्होंने बालकनी से एक दूसरे से बातचीत करने के अलावा टीम के ट्रेनरों द्वारा दिए गए फिटनेस कार्यक्रम का पालन किया। राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी गुरूवार शाम को दुबई जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम रात में अबुधाबी पहुंच गई थी।
रॉयल्स की टीम ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार पहले दिन कोविड-19 की जांच एयरपोर्ट पर ही पूरी की और किंग्स इलेवन पंजाब ने शुक्रवार को दोबारा परीक्षण कराया। बीसीसीआई एसओपी के अनुसार जांच पहले, तीसरे और छठे दिन कराई जाएगी, जिसके बाद टीमें 19 सितंबर से शुरू होने वाली लीग के लिए ट्रेनिंग शुरू कर सकती हैं।