IPL के तीन धाकड़ रिकॉर्ड

IPL के तीन धाकड़ रिकॉर्ड
Spread the love

आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से यूएई की जमीन पर होने वाला है। कुछ टीमें वहां पहुंच गई हैं, जबकि कुछ रवाना होने की तैयारी में हैं। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को लेकर फैंस में गजब का उत्साह है। वो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा टीमों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस लीग की लोकप्रियता का एक कारण यह भी है कि इसमें दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर खेलते हैं और जबरदस्त रिकॉर्ड बनाते हैं। आईपीएल में पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय के दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जो शायद कभी नहीं टूटेंगे। आइए जानते हैं उनके बारे में…

आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 2016 में 973 रन बनाए थे। उस सीजन में कोहली का बल्ला जमकर चला था। हालांकि इस जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद भी आरसीबी की टीम खिताबी जीत से दूर रही थी। कोहली का यह रिकॉर्ड आने वाले कई सालों तक शायद कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाएगा।

आईपीएल में सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों में अमित मिश्रा का नाम भी शुमार किया जाता है। उनके नाम आईपीएल में तीन हैट्रिक है, जो अन्य किसी गेंदबाज के नाम नहीं है। अमित मिश्रा ने 2008 के बाद 2011 और 2013 के आईपीएल में हैट्रिक ली है। अबतक 15 गेंदबाजों ने आईपीएल में हैट्रिक ली है, लेकिन अमित मिश्रा की तरह तीन बार यह कारनामा किसी ने नहीं किया।

आईपीएल के मुकाबले की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड पहले पाकिस्तानी गेंदबाज सोहैल तनवीर के नाम था। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए तनवीर ने 14 रन देकर छह विकेट झटके थे, लेकिन इसे अल्जारी जोसेफ ने तोड़ दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए अल्जारी जोसेफ ने 12 रन देकर छह विकेट चटकाए थे। इस रिकॉर्ड को भी तोड़ना इतना आसान नहीं है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!