कस्बा-कीरनी में पाकिस्तान ने बरसाए गोले

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कस्बा-कीरनी और शाहपुर सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से अकारण की गई इस नापाक हरकत का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। इससे पहले शुक्रवार शाम को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए मेंढर सब डिवीजन के मनकोट सेक्टर में सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों में गोलाबारी की थी।
करीब एक घंटे तक की गई गोलाबारी में पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार भी दागे थे। पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों की वजह से नियंत्रण रेखा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। उधर, हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव चक चंगा में पाकिस्तानी गोलाबारी से परेशान लोगों ने पलायन की चेतावनी दी है। लोगों ने कहा कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो ग्रामीणों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।