ईपीएफओ : 920 करोड़ रुपये के दावे निपटाये

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने ग्राहकों को कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं को कम करने के लिए 46 लाख निकासी दावों का निस्तारण किया है। इसके लिए ईपीएफ ने 920 करोड़ रुपये बांटे हैं। भविष्य निधि संगठन ने शुक्रवार को स्वयं इसकी जानकारी साझा की।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत सरकार ने कोरोनाकाल की इस संकटपूर्ण स्थिति में वापसी नहीं करने वाली अग्रिम भुगतान योजना को लागू किया है। यह योजना अप्रैल में शुरू की गयी थी। इसके तहत ईपीएफओ अंशधारक अपने भविष्य निधि खाते के कुल जमा की आधी राशि अथवा तीन महीने का मूल वेतन (मूल वेतन जमा मंहगाई भत्ता) में से जो भी कम हो, उसको निकाल सकते हैं।ईपीएफओ ने एक बयान में कहा कि सामाजिक सुरक्षा की योजना को आगे बढ़ाते हुए ईपीएफओ ने कोविड-19 महामारी के बाद से अब तक करीब 46 लाख दावों का निस्तारण किया है और इसके तहत अब तक करीब 920 करोड़ रुपये को बांटा भी जा चुका है।