एसबीआई के नए चेयरमैन बनेंगे दिनेश खारा

एसबीआई के नए चेयरमैन बनेंगे दिनेश खारा
Spread the love

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा बैंक के नए चेयरमैन बनेंगे। बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) द्वारा एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए खारा के नाम की सिफारिश किए जाने के बाद अब वे मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार का स्थान लेंगे।रजनीश कुमार का तीन साल का कार्यकाल सात अक्तूबर को पूरा हो रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्यों ने शुक्रवार को एसबीआई के चार प्रबंध निदेशकों का साक्षात्कार लिया।

बीबीबी ने बयान में कहा, ‘उनके प्रदर्शन और कुल अनुभव के आधार पर ब्यूरो एसबीआई के चेयरमैन के रिक्त होने जा रहे पद के लिए दिनेश कुमार खारा के नाम की सिफारिश करता है। इसके अलावा सी श्रीनिवासुलु शेट्टी इस पद के लिए आरक्षित उम्मीदवार की सूची में होंगे।’ आमतौर पर परंपरा है कि एसबीआई के चेयरमैन की नियुक्ति उस समय कार्यरत प्रबंध निदेशकों में से की जाती है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!