दोबारा मैदान पर लौटी चेन्नई सुपरकिंग्स

दोबारा मैदान पर लौटी चेन्नई सुपरकिंग्स
Spread the love

कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के बाकी खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अभ्यास शुरू कर देंगे क्योंकि तीसरे दौर के परीक्षण के बाद उन सभी के परिणाम निगेटिव आए हैं। इन परिणामों से फ्रेंचाइजी को बड़ी राहत मिली क्योंकि पिछले सप्ताह उसके 13 सदस्य कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए थे। टूर्नामेंट 19 सितंबर से तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेला जाएगा।

सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘अभ्यास आज से शुरू हो जाएगा। उन 13 को छोड़कर बाकी सभी का परीक्षण तीसरी बार भी निगेटिव आया है, जिनका परीक्षण पॉजिटिव आया था उनका क्वारंटीन (14 दिन) पूरा करने के बाद ही फिर से परीक्षण किया जाएगा।’दीपक और ऋतुराज के अलावा चेन्नई टीम स्टाफ के 11 सदस्यों का अगले सप्ताह 14 दिन का क्वारंटीन पूरा होने के बाद दो बार परीक्षण किया जाएगा। अभ्यास शुरू करने से पहले उनके दो परीक्षण निगेटिव आने जरूरी हैं। इस बीच अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी निजी कारणों के चलते आईपीएल से नाम वापस ले लिया है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!