उपखण्ड अधिकारी पंड्या ने अपना जन्मदिन मनाया गरीब लोगों के बीच

उपखण्ड अधिकारी विजयेश पंड्या ने आज अपना जन्मदिन नगरपालिका क्षेत्र में चल रही इंदिरा रसोई में आने वाले लोगो के बीच मनाया। अपने जन्मदिन के अवसर पर पंड्या ने इंदिरा रसोई में आने वाले लाभार्थियों के कूपन का भार वहन कर नियमित मेनू के अलावा मीठा भोजन परोसा। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि वे अपने जन्मदिवस के अवसर पर प्रति वर्ष रक्तदान ओर पौधरोपण करते आये है। पर अभी कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कुछ अलग तरीके से जन्मदिन मनाने के विचार पर गरीब लोगों को खाना खिलाने का विचार आया। उपखण्ड अधिकारी ने अपने हाथों से खाना परोस कर पुण्य लाभ लिया। राज्य सरकार द्वारा अनुदानित इस महती योजना से बहुत से लोग लाभान्वित हो रहे है। रसोई संचालक लीना ठाकुर ने बताया कि कोई भी धर्मार्थी व्यक्ति अपने किसी प्रयोजन से इंदिरा रसोई में गरीब लोगो को खाना खिला सकता है।
अरुण जोशी (कुशलगढ)