सितंबर में 95,480 करोड़ जीएसटी वसूली

कोरोना महामारी और अर्थव्यवस्था की चुनौतियों से जूझ रही सरकार के लिए आर्थिक मोर्चे पर राहत भरी खबर है। सितंबर में जीएसटी वसूली कोविड-19 पूर्व स्तर के करीब पहुंचकर 95,480 करोड़ रुपये रही। अप्रैल में लॉकडाउन के बाद यह सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह है। विनिर्माण क्षेत्र भी 56.8 पीएमआई के साथ 8.5 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि सितंबर में कुल 95,480 करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह रहा। इसमें 17,741 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी और 23,131 करोड़ रुपये राज्यों की जीएसटी के रूप में मिले हैं। एकीकृत जीएसटी 47,484 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 22,242 करोड़ उत्पादों के आयात से मिला है। सेस के रूप में 7,124 करोड़ रुपये वसूले गए।सितंबर 2019 में 91,916 करोड़ की जीएसटी वसूली हुई थी, जो इस साल 4 फीसदी ज्यादा रही। आयात से वसूली भी पिछले साल की 102 फीसदी और घरेलू लेनदेन से वसूली 105 फीसदी पहुंच गई है। लॉकडाउन से पहले मार्च, 2020 में जीएसटी संग्रह 97,597 करोड़ रुपये था।
आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी वसूली में आई तेजी से अर्थव्यवस्था में सुधार के व्यापक संकेत मिलते हैं। आगे त्योहारी सीजन में खपत और मांग और बढ़ेगी जिससे कर वसूली इजाफा होेने का अनुमान है।