मानवेंद्र क्लब कुशलगढ़ द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता

मानवेंद्र क्लब कुशलगढ़ द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता
Spread the love

गांधी जयंती के उपलक्ष में मानवेंद्र क्लब कुशलगढ़ द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। जिसमें शौर्य चोपड़ा जिज्ञासु पंचाल की जोड़ी प्रथम रहे और देव कुमार- दिव्यराज सिंह की जोड़ी द्वितीय रहे। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी माही पडियार प्रथम और सुश्री ध्रुवी राठौड़ द्वितीय रहे। समापन समारोह की अध्यक्षता श्री लवकुमार सिंह राठौड़ ने की एवं मुख्य अतिथि सी विजयेश पंड्या थे।

विशिष्ट अतिथि हंसमुखलाल सेठ,रजनीकांत खाब्या एवं नायब तहसीलदार मेरावत साब थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा गांधीजी एवं शास्त्रीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और अंत में विजेता टीमों को पारितोषिक वितरित किया गया । सभी मैचों की रेफर शिप पीटीआई श्री राजेश राठौड़ ने की ।कार्यक्रम में मुकेश नीमा, इंद्रजीत सिंह,सुधीर स्वर्णकार, निलेश मेहता, यतीश देसाई,कार्तिक,राजू भाई प्रजापत, मुकेश अग्रवाल विनोद सोनी आदि ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव अजय निगम ने किया।

अरुण जोशी (कुशलगढ़)

JointPics_20201002_173049.JPG

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!