वैष्णव को जिंदा जलाकर हत्या करने पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभाने दिया ज्ञापन

आज राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा,बांसवाड़ा(राजस्थान) की ओर से करौली सपोटरा के बुकना गांव के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जिंदा जलाकर हत्या करने की घटना को लेकर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख मुकेश पाठक के नेतृत्व में जिला बांसवाड़ा के पदाधिकारियो के साथ मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम ज्ञापन सौंपा गया।
राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख मुकेश पाठक ने बताया कि करौली जिले के पुजारी बाबुलाल वैष्णव को जिंदा जला दिया गया, जिसके उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। यह घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली है, साथ ही सामाजिक सौहार्द को ठेंस पहुचाने वाली घटना है। इस घटना से समस्त ब्राह्मण
समाज में रोष व्याप्त है। इस हृदय विदारक घटना के लिए संगठन की तरफ से ज्ञापन में सरकार से निम्न मांगे की गई है।
- नामजद समस्त हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की जावें तथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे, ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों पर अकुंश लग सकें।
- मृतक के परिवार वालो को आर्थिक सहायता 1 करोड़ रू प्रदान की जावें।
- मृतक के परिवार में 4 बच्चीयां एवं 1 दिव्यांग बच्चा है, जिसकी सुरक्षा और शिक्षा का जिम्मा सरकार द्वारा किया जावें।
- मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान की जावें।
- पूरे मामले की सी बी आई जांच की जावे।
- दोषियों को मृत्युदंड की सजा दी जावे।
उपरोक्त मांगो पर शीघ्र ही विचार नही किया गया तो हमारे संगठन राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा द्वारा प्रदेशव्यापी आन्दोलन किया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख मुकेश पाठक, संगठन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रयम्बकेश्वर ठाकोर,जिला महासचिव राम शंकर जोशी,युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष डॉ सारंग शुक्ला, उपाध्यक्ष गौरव एम भट्ट, कोषाध्यक्ष हेरंब आचार्य,संगठन मंत्री हिमांशु बी त्रिवेदी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)