ग्राम डडूका में विप्र फाउण्डेशन की बैठक संपन्न हुई

ग्राम डडूका मे विप्र फाउण्डेशन की बेठक संपन्न हुई।बेठक मे विप्र फाउण्डेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने विप्र फाउण्डेशन के ध्येय वाक्य संपन्न समाज -उन्नत राष्ट्र बताते हुए विप्र फाउण्डेशन को सामजिक संस्कार, सामजिक सहयोग,शिक्षा,रोजगार मे आगे बढने का निवेदन किया। बांसवाडा तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी ने 31अक्टूबर परतापुर सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन एकता दिवस पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम की जानकारी दी।
विष्णूप्रसाद रावल की अध्यक्षता मे आयोजित इस बेठक मे सबकी सलाह से विप्र फाउण्डेशन ग्राम डडुका इकाई का गठन निम्नानुसार किया अध्यक्ष- वासुदेव मेहता उपाध्यक्ष -जगदीश जोशी, किशोर मेहता, डायालाल शर्मा महामंत्री-जनार्दन राय नागर को नियुक्त किया गया। विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष-विनोद रावल, उपाध्यक्ष-राजेन्द्र वेश्णव, महामंत्री-गोरव रावल, व विप्र सरक्षक-दिलिप मेहता व हरीश रावल रहेगे। बेठक का संचालन राजेश मेहता ने किया। आभार गोरव रावल ने व्यक्त किया। इस अवसर परओमप्रकाश मेहता,मितेश मेहता,दिलिप मेहता,मनीष रावल,बालकृष्ण मेहता, ललिताशंकर जोशी, जगदीश चंद्र मेहता सहित अनेक विप्र बन्धु उपस्थित रहे….
कुशलगढ़ अरुण जोशी