‘पंच के मंच’ पर लौटे 54 साल के टायसन

पूर्व हैवीवेट चैंपियन मुक्केबाज 54 साल के माइक टायसन रिटायर होने के बाद फिर रिंग में उतरे। उन्होंने जोन्स जूनियर के खिलाफ प्रदर्शनी बाउट से मुक्केबाजी रिंग में वापसी की। दोनों सीनियर मुक्केबाजों के बीच बाउट के दौरान शानदार पल रहे, जिसे डब्ल्यूबीसी जजों ने अनौपचारिक रूप से ड्रॉ करार दिया।
54 वर्षीय टायसन और 51 वर्षीय जोंस ने दो मिनट के आठ राउंड खेले। इस बाउट से विभिन्न चैरिटी के लिए धनराशि जुटाई गई। दोनों बाउट के बाद मुस्कुराते दिखे। टायसन ने हेवीवेट प्रदर्शनी बाउट के बाद कहा, ‘यह चैम्पियनशिप के लिये लड़ने की तुलना में ज्यादा बेहतर था।’बता दें कि रॉय जोन्स फोर डिवीजन के विश्व चैंपियन रहे हैं। विश्व मुक्केबाजी परिषद इस मुकाबले का समर्थन कर रही है। कभी अमेरिकी मुक्केबाज टायसन की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक मुक्केबाज के रूप में होती थी। पेशेवर मुक्केबाजी के अपने पहले साल में उनका रिकॉर्ड 15-0 का था और उन्होंने सभी मुकाबले नॉकआउट से जीते थे। टायसन ने अपना पिछला मुकाबला 2005 में खेला था तब उन्हें केविन मैकब्राइड से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि रॉय जोन्स की पिछली फाइट 2018 में स्कॉट सिंगमैन के खिलाफ थी जिसमें वह जीतने में सफल रहे थे।