कुशलगढ़ पंचायत समिति के 17 वार्डों में से 14 में भाजपा की ओर 3 वार्ड में कांग्रेस

8 दिसम्बर को कुशलगढ़ पंचायत समिति 17वार्ड के चुनाव परिणाम भी घोषित हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 वार्डों में भाजपा की तथा 3 वार्डों में कांग्रेस की जीत हुई है। ऐसे में भाजपा का प्रधान बनना तय है। भाजपा में प्रधान के दावेदार वार्ड नंबर 1 सदस्य कानहिग रावत चुनाव जीत गए हैं। पंचायत समिति के वार्ड संख्या 17 में से 14 सीट पर जीत हासिल करने में भाजपा के पूर्व गृहमंत्री ओर नेता प्रति पक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व संसदीय सचिव और पूर्व विधायक कुशलगढ़ भीमा भाई डामोर को जीत का श्रेय जाता है।
भाजपा के विजय उम्मीदवार वार्ड नंबर 1से कानहिंग रावत,वार्ड नंबर 2 से हिरां, वार्ड नंबर 3 से प्रताप सिंह, नंबर 4 से कीका,वार्ड नंबर 5 से संगीता रावत,वार्ड नंबर 6 से नारायणी वार्ड नंबर 7 से सुभाषचंद्र,वार्ड नंबर 8 से पुष्पा,वार्ड नंबर 9 से सिपा, वार्ड नंबर 11से हुरा,वार्ड नंबर 12 से सरिता,वार्ड नंबर 14 से लिमजी,वार्ड नंबर 15 से कलावती,वार्ड नंबर 17 से एतरी है। इंडियन नेशनल कांग्रेस वार्ड नंबर 10 से जानू,वार्ड नंबर 13 से विजेसिह,वार्ड नंबर 16 से लक्ष्मण विजय रहे। जो जीता वही सिंकदर।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)