सुशील कुमार नहीं खेलेंगे राष्ट्रीय चैंपियनशिप

टोक्यो ओलंपिक में खेलने का रास्ता तलाश रहे पहलवान सुशील कुमार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में वापसी नहीं करने जा रहे हैं। नोएडा में 23 से 24 जनवरी को होने वाली इस चैंपियनशिप में भारतीय कुश्ती संघ ने सभी अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को खेलने को कहा है।
सुशील स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) में सामने आए घपलों के चलते मानसिक यातनाओं से गुजर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस और सीबीआई में शिकायत दर्ज कर रखी है। इसके चलते वह अपने को इस चैंपियनशिप के लिए फिट नहीं रख पाए।
एसजीएफआई अध्यक्ष होने के नाते पहले सुशील इन घपलों को निपटाएंगे इसके बाद ओलंपिक के लिए मैट पर वापसी करेंगे। सुशील साफ करते हैं कि वह राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए अपने को फिट नहीं महसूस कर रहे हैं। इसलिए इसमें नहीं खेलेंगे। ओलंपिक पदक के दावेदार पहलवान बजरंग और विनेश भी शिरकत नहीं कर पाएंगे। दोनों उस दौरान अमेरिका और हंगरी में तैयारियों में व्यस्त रहेंगे।