माराडोना की याद में फैन ने बना दी केक की प्रतिमा

अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनकी दीवानगी लोगों में अभी भी बरकारार है। दुनियाभर के फैंस के दिलों पर राज करने वाले महान फुटबॉलर के भारत में भी बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं और बाकी जगहों की तुलना में उन्हें यहां भी खूब प्यार और सम्मान मिलता रहा है। इसी का एक उदाहरण तमिलनाडु में भी देखने को मिला। राज्य के रामानाथपुरम इलाके में दिवंगत फुटबॉलर माराडोना को एक प्रशंसक की तरफ से अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी गई।
रामानाथपुरम स्थित एक बेकरी की दूकान ने उनके सम्मान में छह फुट लंबी केक की प्रतिमा बना डाली और उन्हें अपने अंदाज में याद किया। बेकरी के एक कर्मचारी सतीश रंगनाथन के मुताबिक, ‘माराडोना को श्रद्धांजलि देने और खेलकूद के महत्व को जाहिर करने के लिए केक की मूर्ति को बनाया गया है। इसका मकसद युवाओं में खेलकूद के प्रति रुझान को बढ़ावा देना है। छह फुट ऊंची मूर्ति बनाने में 270 अंडे और 60 किलो चीनी का इस्तेमाल किया गया है। जबकि इसे बनाने में कुल 14 दिन का समय लगा।