प्रशिक्षण शिविर को लेकर हुई बैठक

प्रशिक्षण शिविर को लेकर हुई बैठक
Spread the love

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल कुशलगढ़ के कार्यकर्ताओं के 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर पार्टी कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक जिला मंत्री जिनेंद्र सेठिया नगर मंडल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नपा नितेश बैरागी के सानिध्य में आयोजित हुई । बैठक में आगामी 25 व 26 तारीख फरवरी 2021 को अम्बेडकर भवन में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम के लिए विभिन्न विभागों के प्रभारी बनाये गए। प्रशिक्षण शिविर संयोजक कमलेश कावड़िया, सहसंयोजक मुकेश कलावा, सदस्य अनुजप्रताप सिंह तंवर केज़ार समिति,जैकी पीठाया को बनाया गया । प्रशिक्षण शिविर समन्वयक रामकिशन मकवाना को बनाया गया । प्रशिक्षण शिविर के लिए आज शाम तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर 2 दिन तक प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होकर शाम 5 बजे तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर को जिले के वरिष्ठ वक्ताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईड़ा,नगर मंडल महामंत्री कमलेश टेलर रामकिशन मकवाना,हेमेंद्र पंड्या पार्षद दिनेश परिहार,राखी फत्रोड,राहुल भोई,महेंद्र शाह,राहुल सोनी संजय चौहान,महावीर कोठारी,पार्षद प्रत्याशी रही जैनब /मुफद्दल भाई,महिपाल प्रजापत युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव बैरागी एससी मोर्चा अध्यक्ष जेकी पिठाया,पूर्व पार्षद महेंद्र प्रताप सिंह झाला,अनुज प्रताप सिंह तवर गणपत लाल पटेल,रितेश गादिया,भूपेंद्र टेलर,जगदीश पटेल,रोनक टेलर,मनीष मईड़ा,पवन चौहान अंकित चौकलिया,चेतन प्रजापत, राहुल टेलर आदि उपस्थित रहे।

अरुण जोशी (कुशलगढ़)

IMG-20210223-WA0017_1614081972623.jpg

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!