जाने सोने – चांदी की कीमत

वैश्विक बाजारो में गिरावट की वजह से भारतीय बाजारों में आज तीसरे दिन भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। दो दिनों की लगातार गिरावट के बाद एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.01 फीसदी गिरकर 46,464 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा जबकि चांदी वायदा में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और चांदी 66,300 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
पिछले सत्र में सोना 0.41 फीसदी गिरा जबकि चांदी 1.3 फीसदी गिरी। इस साल में अबतक सोने में साढ़े तीन हजार रुपये की गिरावट देखी गई है। वैश्विक बाजारों में अमेरिकी बांड यील्ड और मजबूत डॉलर के बीच आज सोजाकी कीमतों में कमजोरी देखी गई। सोने ने पिछले साल अगस्त में 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की थी। रिकॉर्ड स्तर से सोना 10 हजार रुपये सस्ता है। पिछले सप्ताह रुपया दो फीसदी से ज्यादा टूटा। 30 अगस्त 2013 के बाद से यह सबसे बड़ी सापाताहिक गिरावट है।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक देश है। मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए सोने का आयात किया जाता है। मात्रा के हिसाब से भारत सालाना 800 से 900 टन सोने का आयात करता है। बता दें कि लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है।