70 साल की उम्र में भी कर सकेंगे एनपीएस में निवेश

70 साल की उम्र में भी कर सकेंगे एनपीएस में निवेश
Spread the love

राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में 70 साल के बुजुर्ग भी खाता खोल सकेंगे। पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने सरकार के पास प्रस्ताव भेजकर इसकी अनुमति मांगी है। नियामक ने कहा है कि एनपीएस खाता खोलने की अधिकतम उम्र सीमा मौजूदा 65 साल से बढ़ाकर 70 साल कर दी जाए।

पीएफआरडीए ने प्रस्ताव में यह भी शामिल किया है कि अगर कोई व्यक्ति 60 साल की उम्र के बाद एनपीएस से जुड़ता है, तो उसे 75 की उम्र तक खाता चलाने और रिटर्न पाने की इजाजत दी जाए। अभी एनपीएस खाते पर अधिकतम 70 साल की उम्र तक ही रिटर्न मिल सकता है। प्राधिकरण के चेयरमैन सुप्रतीम बंधोपाध्याय ने कहा है कि पिछले 3.5 वर्षों में 60 साल से अधिक उम्र्र के 15 हजार लोगों ने एनपीएस खाता खुलवाया है। इसे देखते हुए योजना में शामिल होने की अधिकतम उम्र सीमा 5 साल और बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!