शादियों के सीजन में गिरा सोने का दाम

देश में शादी का सीजन शुरू हो गया है और इसी के साथ सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शनिवार को कारोबार नहीं होता लेकिन शुक्रवार के दिन सोने के भाव की बात करें तो इस दिन सोना गिरावट के साथ बंद हुआ।
जून वायदा सोने का भाव 212 रुपये की गिरावट के साथ 47,560 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी की मई की फ्यूचर ट्रेड 508 रुपये की गिरावट के साथ 68,710 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आइए भारत के चार बड़े शहरों में सोनेे-चांदी का भाव देखते हैं।