अमेरिकन एक्सप्रेस व डाइनर्स क्लब पर आरबीआई की कार्रवाई

अमेरिकन एक्सप्रेस व डाइनर्स क्लब पर आरबीआई की कार्रवाई
Spread the love

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्रेडिट कार्ड कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन और डायनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड को उसके ‘स्टोरेज ऑफ पेमेंट सिस्टम डाटा’ के नियमों का पालन नहीं करने के लिए कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही आरबीआई ने इन कंपनियों को एक मई से नए घरेलू ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने से प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसे में ये कंपनियां अपने नेटवर्क पर अब नए ग्राहक नहीं जोड़ पाएंगी।

बता दें आरबीआई के नियम के अनुसार देश में पेमेंट से जुड़ा कोई भी काम करने वाली सभी कंपनियों को इसका डाटा देश में ही स्टोर करना अनिवार्य है, लेकिन दोनों कंपनियों ने इन नियमों का पालन नहीं किया। ऐसे में आरबीआई ने दोनों कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई की। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस आदेश से इन दोनों कंपनियों के मौजूदा ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!