दो अमेरिकी बैंकों पर रोक

दो अमेरिकी बैंकों पर रोक
Spread the love

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अमेरिकी बैंकों पर रोक लगा दी है। ये बैंक अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन और डाइनर्स क्लब हैं। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन और डाइनर्स क्लब को एक मई से नए ग्राहक जोड़ने से मना किया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने बयान में कहा है कि उसने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन के साथ ही डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड को एक मई से नए घरेलू ग्राहकों को कार्ड जारी करने से प्रतिबंधित कर दिया है।

आंकड़ों और अन्य जानकारी के रखरखाव नियमों के उल्लंघन को लेकर यह पाबंदी लगाई गई है। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को बयान में यह भी कहा है कि उसके इस आदेश से इन दोनों इकाइयों के मौजूदा ग्राहकों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन और डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड पेमेंट सिस्टम परिचालक हैं। दोनों देश में भुगतान और निपटान प्रणाली कानून 2007 (पीएसएस कानून) के तहत कार्ड नेटवर्क के परिचालन के लिए अधिकृत हैं।

आरबीआई ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन और डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर यह पाबंदी 23 अप्रैल 2021 को जारी आदेश के तहत लगाई है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि ये इकाइयां भुगतान प्रणाली से जुड़े आंकड़ों और सूचना भंडारण को लेकर निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रही थीं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!