झुनझुनवाला ने बेचे टाटा मोटर्स के 154 करोड़ के शेयर

झुनझुनवाला ने  बेचे टाटा मोटर्स के 154 करोड़ के शेयर
Spread the love

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स के 50 लाख शेयर बेच दिए हैं। ताजा शेयरहोल्डिंग डाटा के अनुसार अब झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में हिस्सेदारी 1.14 फीसदी रह गई है। बता दें कि इस दौरान रिटेल निवेशकों ने भी टाटा मोटर्स में अपनी हिस्सेदारी कम की है। अब उनके 11.94 फीसदी शेयर हैं, जो मार्च के अंत में 12.92 फीसदी हुआ करते थे।

टाटा मोटर्स में सबसे बड़े घरेलू निवेशक एलआईसी ने भी अपनी हिस्सेदारी को 4.18 फीसदी से कम करके 4.03 फीसदी किया है। कुल मिलाकर बीमा कंपनियां अब इसमें 4.83 फीसदी की हिस्सेदार हैं जो पहले 5.80 फीसदी था। मंगलवार को मुंबई कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.5 फीसदी की गिरावट आई, जिसके बाद इसकी कीमत 303.95 रुपये हो गई है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने जून तिमाही में टाटा समूह की टाइटन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम कर ली थी। एसइक्विटी के डाटा के अनुसार अब टाइटन में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 3.97 फीसदी से घटकर 3.72 फीसदी हो गई है। वहीं इस कंपनी में Dy उनकी पत्नी की हिस्सेदारी 1.09 फीसदी है।

राकेश झुनझुनवाला ने अप्रैल में टाइटन के प्रबंधन को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने पिछले वित्त वर्ष के लिए घोषित डिविडेंड और कंपनी की डिविडेंड पॉलिसी की कड़ी आलोचना की थी। तनिष्क ब्रांड के नाम से ज्वैलरी बनाने वाली इस कंपनी ने प्रति शेयर चार रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की थी। तब झुनझुनवाला ने कहा था कि, एक शेयरहोल्डर के तौर पर मुझे गहरी निराशा हुई है। मुझे पता नहीं है कि इस कैश के साथ आप क्या करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि कंपनी के पास तीन हजार करोड़ रुपये हैं और उसका रेवेन्यू भी बढ़ रहा है। इसलिए निवेशकों को ज्यादा डिविडेंड देना चाहिए था।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!