छात्रों के लिए एचडीएफसी बैंक चलाएगा स्कॉलरशिप प्रोग्राम

छात्रों के लिए एचडीएफसी बैंक चलाएगा स्कॉलरशिप प्रोग्राम
Spread the love

एचडीएफसी बैंक ने विद्यार्थियों के लिए कोविड क्राइसिस सपोर्ट स्कॉलरशिप शुरू करने की घोषणा की है। बता दें, जो विद्यार्थी कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं, उनके लिए यह स्कॉलरशिप शुरू की गई है। इसके तहत विद्यार्थी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के लिए एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। छात्रवृति कार्यक्रम के साथ-साथ यह योजना यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्स करने वालों के लिए भी है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 15 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

योजना के लिए बैंक ने बनाया नौ करोड़ रुपये का कोष
यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खोया है व महामारी के दौरान कमाने वाले परिवार के सदस्यों ने अपना रोजगार खोया है। इस योजना के लिए बैंक ने नौ करोड़ रुपये का कोष बनाया है। इस परिवरतन के दो श्रेणियों के तहत लगभग 3,200 विद्यार्थियों की मदद की जाएगी। इसमें 1,800 स्कूल के विद्यार्थी व 1400 कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हैं।

विद्यार्थियों की शिक्षा महत्वपूर्ण
बिजनेस फाइनेंस एंड स्ट्रैटेजी, एडमिनिस्ट्रेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की ग्रुप हेड सुश्री आशिमा भट्ट ने कहा, ‘विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य हैं और उनकी शिक्षा महत्वपूर्ण है। महामारी ने देशभर में कई परिवारों पर गंभीर प्रभाव डाला है, जिससे कई विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हुई है। संकट के इस समय में हम उन प्रतिभाशाली युवा व्यक्तियों का समर्थन करने में इच्छुक हैं, जो महामारी के कारण कठिनाइयों से गुजर रहे हैं। एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिक के रूप में हम हर संभव तरीके से अपना समर्थन देंगे। इसलिए हमने छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू किया है।’

आवेदन के पात्र होंगे ये विद्यार्थी
उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय छह लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है और जो भारतीय बोर्ड और विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं वे आवेदन करने के पात्र होंगे। यह बैंक द्वारा संचालित दूसरा छात्रवृत्ति कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक का एक प्रमुख कार्यक्रम- एजुकेशनल क्राइसिस सपोर्ट स्कॉलरशिप (ईसीएसएस) भी है, जिसके तहत मार्च 2021 में आवेदन स्वीकार करना शुरू किया गया था। जून 2021 तक विभिन्न श्रेणियों में 63 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए और 3100 नियोजित छात्रवृत्ति में से 800 पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। इस प्रवृत्ति को देखते हुए, बैंक ने परिवर्तन की कोविड क्राइसिस सपोर्ट स्कॉलरशिप लॅान्च किया है। छात्रवृत्ति कार्यक्रम का प्रबंधन बड्डी फॅार स्टडी इंडिया फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा जो भारत में सबसे बड़े छात्रवृत्ति प्लेटफार्मों में से एक को होस्ट करेगा।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!