अगले महीने से 11 फीसदी बढ़ सकती है CNG-PNG की कीमत

अगले महीने से 11 फीसदी बढ़ सकती है CNG-PNG की कीमत
Spread the love

कोरोना वायरस महामारी संकट के साथ ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों की दिक्कतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। जनता पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों से पहले ही परेशान है। अब अगले महीने से देश में दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम भी बढ़ सकते हैं। इसमें 10 से 11 फीसदी का इजाफा हो सकता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार गैस के दाम में करीब 76 फीसदी का इजाफा कर सकती है। इसका सीधा असर सीएनजी और पीएनजी की कीमतों पर पड़ेगा।

हाल ही में देश में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी कीमतों ने झटका दे दिया था। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में वृद्धि की थी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी की कीमत 45.20 रुपये प्रति किलोग्राम तो वहीं पीएनजी की कीमत 30.91 रुपये प्रति एससीएम है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में, सीएनजी की कीमत 50.90 रुपये प्रति किलोग्राम तो पीएनजी की कीमत 30.86 रुपये प्रति एससीएम है।

सरकार हर छह महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) जैसी कंपनियों द्वारा उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमतों की समीक्षा करती है। अगली समीक्षा एक अक्तूबर को होनी है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि एक अक्तूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक प्रशासित दर यानी एपीएम बढ़कर 3.15 डॉलर प्रति इकाई (एमएमटीटीयू) हो जाएगी। फिलहाल यह 1.79 डॉलर प्रति इकाई है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!