मार्च-जून 2022 तक आईपीओ ला सकती है BoAt

मार्च-जून 2022 तक आईपीओ ला सकती है BoAt
Spread the love

पिछले साल प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बाजार गुलजार रहा। तरलता की बेहतर स्थिति तथा निवेशकों की उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया के चलते कंपनियों ने साल 2020 में आईपीओ के जरिए करोड़ों रुपये जुटाए हैं। इस साल भी आईपीओ बाजार से निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है। आईपीओ बाजार में हलचल अब भी जारी है। जल्द कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड बोट (BoAt) अपना आईपीओ ला सकती है। इसके लिए कंपनी इन्वेस्टमेंट बैंकर्स के साथ बातचीत कर रही है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस आईपीओ के जरिए 3,500 करोड़ रुपये तक की राशि जुटा सकती है।

मार्च या जून 2022 तक कंपनी का आईपीओ पेश हो सकता है। मालूम हो कि कंपनी में क्वालकॉम वेंचर्स और फायरसाइड वेंचर्स का निवेश है और इस सार्वजनिक निर्गम के लिए बोट अपना वैल्यूएशन 1.4 अरब डॉलर यानी करीब 10 हजार करोड़ रुपये रखना चाहती है।

बोट की स्थापना साल 2016 में समीर मेहता और अमन गुप्ता ने की थी। यह कंपनी भारत की ईयर वियर और वियरेबल कैटेगरी की शीर्ष सेलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों में से एक है। कंपनी की बाजार में ईयर वियरेबल्स श्रेणी में 45.5 फीसदी और वियरेबल वॉच कैटेगरी में 26.9 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कंपनी हेडफोन, ईयरफोन, वायरलेस ईयरफोन, स्पीकर्स और चार्जर जैसे उत्पाद बेचती है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!