खिताबी मुकाबले में धोनी रचेंगे इतिहास

चेन्नई सुपर किेंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आज का मैच काफी अहम है। कोलाकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मैच के दौरान जब वह मैदान पर उतरेंगे तो एक खास रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाएगा। आज वह टी-20 क्रिकेट में 300वें मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे। धोनी 2007 से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट टीम, चेन्नई सुपर किंग्स, इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स समेत चार टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वह बतौर कप्तान अब तक 299 मैच खेल चुके हैं। टी-20 में कप्तान के रूप में आज उनका 300वां मैच होगा। इस तरह वह 300 टी-20 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन जाएंगे।