ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविक के खेलने पर संशय

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर यह बताने से इनकार कर दिया है कि उन्होंने कोविड-19 टीका लगवाया है। दुनिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि वह अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब की रक्षा करेंगे। विक्टोरिया राज्य जहां मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम का आयोजन किया जाता है पेशेवर एथलीटों के लिए एक वैक्सीन जनादेश पेश किया गया है। हालांकि अभी अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि विदेश से आने वाले खिलाड़ियों के लिए क्या आवश्यकता होगी?
ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच का सिक्का चलता है। वह अब तक रिकॉर्ड नौ बार यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं। बीते तीन साल से लगातार वह ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनने में सफल रहे हैं। इस साल जोकोविच जबरदस्त फॉर्म में रहे और उन्होंने लगातार एक के बाद एक तीन ग्रैंड स्लैम जीते। साल 2021 में सबसे पहले जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फिर फ्रेंच ओपन और बाद विंबलडन का खिताब जीता।