फैब इंडिया ने दिवाली को जश्न-ए-रिवाज बताया

देश में त्योहारी सीजन की धूम के बीच लाइफस्टाइल के सामान बनाने वाली कंपनी फैब इंडिया अपने एक कैंपेन को लेकर विवादों में आ गई है। कंंपनी ने ट्विटर पर दिपावली के त्योहार को लेकर जश्न-ए-रिवाज के नाम से एक कैंपेन की शुरूआत की । कंपनी ने अपने इस कैंपेन को लेकर अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा – ‘दिवाली का हम प्यार और प्रकाश के त्योहार के तौर पर वेलकम करते हैं, फैब इंडिया का जश्न-ए-रिवाज एक ऐसा कलेक्शन है, जो इंडियन कल्चर की खूबसूरती को दिखाता है।’
फैब इंडिया का यह ट्वीट कई लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसकी जमकर ट्रोलिंग शुरू कर दी। भाजपा सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने लिखा की दिवाली जश्न-ए-रिवाज नहीं हैं, कंपनी की ओर से जानबूझकर यह दुस्साहस भरा कदम उठाया गया है। फैब इंडिया को इसका आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
भाजपा यूपी के प्रवक्ता प्रशांत उमरांव ने भी फैब इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि फैब इंडिया के कपड़े बहुत महंगे हैं धोने के बाद बेकार पड़ जाते हैं। लोगों को अब दूसरे ब्रांड में शिफ्ट होने की जरूरत है। इसके अलावा भी कई अन्य लोगों ने कैंपेन के विरोध में ट्वीट किया। हालांकि लोगों का विरोध देखने के बाद फैब इंडिया ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है, लकिन लोग अब भी फैब इंडिया को बॉयकॉट करने की बातें कर रहे हैं।