राशन कार्ड से जुड़े नियमों में होने वाले हैं कई बड़े बदलाव

राशन कार्ड से जुड़े नियमों में होने वाले हैं कई बड़े बदलाव
Spread the love

राशन कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी सूचना है। आने वाले कुछ समय में राशन कार्ड से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। पिछले लंबे समय से कई अपात्र लोग सरकार द्वारा दी जा रही राशन सुविधाओं का लाभ उठा रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (Department of food and public Distribution) आने वाले समय में राशन कार्ड से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव करने वाला है। राशन कार्ड से जुड़े इन नियमों में क्या क्या बदलाव होने वाले हैं? इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे देशभर में लागू कर दिया जाएगा। पिछले कई महीनों से इसे लेकर राज्य सरकारों के साथ कई बैठकें आयोजित हुई हैं, जिनमें नियमों में क्या बदलाव होना चाहिए, इस विषय पर काफी विचार विमर्श किया गया। इसी कड़ी में आइए जानते हैं राशन कार्ड से जुड़े इन नियमों में बदलाव लाने का क्या मकसद है?

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा है कि राशन कार्ड में नियमों के बदलावों को लेकर राज्य सरकारों के साथ कई बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

आगे वो कहते हैं इन बैठकों में राज्य सरकार ने जो सुझाव हमारे समक्ष रखें हैं। उनको ध्यान में रखते हुए नए नियमों को तैयार किया जा रहा है। राशन कार्ड से जुड़े ये नए नियम जब देश मे लागू होंगे। उसके बाद से पात्र व्यक्ति ही राशन से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!