VlCC के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

भारत की सबसे बड़ी ब्यूटी और वेलनेस कंपनियों में से एक VLCC हेल्थ केयर लिमिटेड अपना आईपीओ लाने को पूरी तरह से तैयार है। बाजार नियामक सेबी ने भी इसके लिए मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी दिसंबर के अंत तक अपना आईपीओ ला सकती है। इसके साथ ही दो और बड़ी कंपनियों के साल के आखिर में अपने आईपीओ से निवेशकों को कमाई कराने वाले हैं। इनमें स्टार हेल्थ और टेगा इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
VLCC हेल्थकेयर लिमिटेड की डीएचआरपी के अनुसार आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जायेंगे। इसके साथ ही प्रोमोटरों और मौजूदा शेयरहोल्डरों के 89.22 लाख इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के तहत रखे जाएंगे। इसके प्रोमोटर मुकेश लूथरा 18.83 लाख, ओआईएच मॉरीशस लिमिटेड 18.97 लाख और लियोन इंटरनेशनल द्वारा 52.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि VLCC ने अगस्त में सेबी के पास अपने आईपीओ दस्तावेज जमा किए थे। कंपनी 100 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है।