सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया तीसरा बड़ा झटका

शुक्रवार को एक बार फिर शेयर बाजार पर कोरोना का काला साया नजर आया। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट की दहशत के शेयर बाजार में भगदड़ मची और सेंसेक्स 1687 अंक तक टूट गया। इससे निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ। देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के शेयर बाजारों में कोरोना के इस नए वेरिएंट का असर देखने को मिला। सेंसेक्स में इस साल की यह तीसरी बड़ी गिरावट रही, जबकि बीते सात महीने में यह सबसे बड़ी गिरावट है। आइए बताते हैं कि कोरोना महामारी का दौर शुरू होने के बाद सेंसेक्स कब-कब और कितना टूटा।
भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार या कारोबार सप्ताह का आखिरी दिन बेहद खराब रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 161687.94 अंक या 2.87 फीसदी की गिरावट के साथ 57,107.15 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 509.80 अंक या 2.91 फीसदी टूटकर 17026.45 के स्तर पर बंद हुआ। यह बीते सात महीने में सेंसेक्स में आई सबसे बड़ी गिरावट थी और साल 2021 में तीसरी बड़ी गिरावट।