पोस्ट ऑफिस की इन बचत योजनाओं में करें निवेश

पोस्ट ऑफिस की इन  बचत योजनाओं में करें निवेश
Spread the love

बचत करना हमेशा अच्छा रहा है। बचत व्यक्ति के बुरे समय में उसकी जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है। पिछले 2 सालों के कोरोना काल में लोगों में बचत को लेकर और भी जागरूकता आई है। नौकरी चले जाने के कारण जिन्होंने पहले से कुछ बचत की उनके जीवन में जरूरतें पूरी हो सकी। वहीं जिन्होंने बचत नहीं की, उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस महंगाई के युग में जब आमदनी कम और खर्च ज्यादा हों तो बचत करना थोड़ा मुश्किल है। बहुत से लोग अपनी बचत को निवेश करना चाहते हैं, जहां उनके पैसों का अच्छा मुनाफा और सुरक्षा की गारंटी भी मिले। अगर आप भी अपनी बचत को निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में निवेश करना अच्छा विकल्प है। कई सारी ऐसी योजनाएं हैं जिनमें निवेश करने से अच्छा फायदा होगा।

पोस्ट ऑफिस राष्ट्रीय बचत योजना

पोस्ट ऑफिस की इस योजना को ज्यादातर लोग लेना पसंद करते हैं। इस योजना में सालाना आधार पर निवेशक को 6.8 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस योजना में पांच साल के लिए निवेश कर सकते हैं। यदि आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है।

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट योजना

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आप एक निश्चित समय अवधि के लिए एक साथ ही पैसा जमा कर सकते हैं। इस योजना में एक साल से लेकर पांच साल तक की समय अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें आपको अच्छा फायदा और ब्याज मिलता है। इस योजना में एक, दो, तीन, पांच की समय अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। इस योजना में आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है।

नेशनल पेंशन सिस्टम

इस योजना में 500 रुपये भी जमा करके शुरुआत की जा सकती है। इसमें निवेश के लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट भी मिलती है। यह एक रिटायरमेंट योजना है। इसमें 6 अलग-अलग फंड्स में निवेश करने का मौका मिलता है। रिटायरमेंट के समय व्यक्ति को जमा की गई राशि एकमुश्त मिल जाती है।

 

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!