कपिल देव ने इन को बताया अपने पसंदीदा ऑलराउंडर

भारत के महान ऑलराउंडर्स में से एक कपिल देव ने शुक्रवार को अपने दो पसंदीदा ऑलराउंडर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को अपना पसंदीदा ऑलराउंडर बताया है। कपिल ने हार्दिक पांड्या का नाम इसमें शामिल नहीं किया है। पांड्या फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और टी-20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन की आलोचना हुई थी।
कपिल ने जडेजा और अश्विन को लेकर कहा कि अश्विन को मेरा सलाम। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी काफी सुधार किया है। वहीं, जडेजा का प्रदर्शन बतौर गेंदबाज थोड़ी जरूर गिरा है, लेकिन वह निचले क्रम में एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। समय के साथ-साथ वह गेंदबाजी में भी बदलाव करेंगे और वापसी करेंगे।