भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर कोरोना का साया

भारत के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर खेल मंत्री अऩुराग ठाकुर ने बयान दिया है। क्योंकि साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस के 30 नए वैरिएंट मिले हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगले महीने क्रिकेट सीरीज खेलने वहां जाएगी। नए वैरिएंट मिलने असर भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज पर पड़ सकता है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि ऐसी स्थिति में बोर्ड को सरकार से अनुमति लेनी चाहिए।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से जब यह पूछा गया कि साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट मिलने के बाद भी क्या भारत वहां का दौरार करेगा। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ऐसी स्थिति में हर बोर्ड चाहे वह बीसीसीआई हो या कोई और, भारत सरकार से अनुमति लेनी चाहिए। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बीसीसीआई से आवेदन मिलने सरकार फैसला करेगी।