नितिन मेनन और आर अश्विन के बीच हुई तीखी नोकझोंक

टेस्ट मैच के तीसरे दिन अश्विन काफी लय में गेंदबाजी करते नजर आए। वह भारत को पहली सफला दिलाने में सफल रहे। टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो रहे विल यंग को उन्हें स्थानापन्न विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया। यंग 89 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन आज गेंद को तेजी से स्पिन करा रहे थे इसके लिए उन्होंने दूसरी रणनीति अपनाई। जिसक तहत वह स्टंप के काफी करीब से गेंद रिलीज कर रहे थे और इस दौरान अश्विन अंपायर और नॉन स्ट्राइकर के पास से फॉलो थ्रू में ही पिच क्रॉस कर रहे थे।
बॉलिंग एंड पर खड़े अंपायर नितिन मेनन गेंदबाज के ऐसा करने पर खुश नहीं थे। अश्विन के बार-बार ऐसा करने पर मेनन गुस्सा गए और वह उनके पास गए और उनसे कुछ कहा। जिसके बाद अश्विन और नितिन मेनन के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। दोनों के बीच यह नोकझोंक देर तक चली। इस दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे भी वहां पहुंच गए। अंपायर और अश्विन के बीच यह लगभग तीन ओवर तक चला। जिसको लेकर मेनन और अश्विन लगतार बात करते रहे। कुल मिलाकर मुद्दा अंपायर को दृष्टि बाधित करने का रहा होगा। लेकिन अश्विन ने कोई नियम नहीं तोड़ा और वह डैंजर एरिया में भी नहीं जा रहे थे।