कानपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने कमाल कर दिया। पहली पारी में संकट मोचक की भूमिका निभाने वाले श्रेयस ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। यह उनकी बैटिंग का ही कमाल था जो भारत दूसरी पारी में सम्मानजनक स्कोर की तरफ अग्रसर हो सका। टीम इंडिया की दूसरी इनिंग्स में 65 रन बनाने वाले श्रेयस नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहे।
डेब्यू मैच की एक पारी में शतक और दूसरी इनिंग्स में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले श्रेयस अय्यर दुनिया के 16वें क्रिकेटर हैं। कानपुर में वह अपना डेब्यू टेस्ट खेले रहे हैं। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 105 रन बनाए थे। जबकि आज टेस्ट मैच के चौथे दिन उन्होंने भारत की दूसरी इनिंग्स में 65 रन बनाए। उनसे पहले एक पारी में शतक और दूसरी इनिंग्स में 50 से ज्यादा का स्कोर केएस रणजीतसिंहजी, जॉर्ज गन, हरबर्ट कोलिंस, पॉल गिब्स, लॉरेंस रोव, रोडने रेडमंड, गॉर्डन ग्रीनिज, अजहर महमूद, लू विसेंट, स्कॉट स्टैरिस, यासिर हमीद, एंड्रयू स्ट्रॉस, एलिस्टर कुक, उमर अकमल और फाफ डुप्लेसी जैसे बल्लेबाज शामिल हैंं।