पंजाब किंग्स रिलीज कर सकता है अपने सभी प्लेयर्स

डियन प्रीमियर लीग 2021 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। यही वजह रही कि केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम प्ले ऑफ में पहुंचने में विफल रही। अगले कुछ महीनों में आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी।. इस मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की टीम बड़ा फैसला ले सकती है। ऐसा कहा है जा है कि पंजाब किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करेगा। यह दावा एक रिपोर्ट में किया गया है। अगर ऐसा हुआ तो पंजाब किंग्स 90 करोड़ की धनराशि के साथ ऑक्शन में उतर सकता है। जहां पंजाब किसी खिलाड़ी के रिटेन के मूड में नहीं वहीं दूसरी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर रही हैं।
आईपीएल की सभी आठ फ्रेंचाइजी से कहा गया है कि वे रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची 30 नवंबर तक सौंप दें। आईपीएल में 2022 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल से जड़ने जा रही हैं। वहीं, बीते दो सीजन में जिस तरह से पंजाब किंग्स ने प्रदर्शन किया है उससे कप्तान केएल राहुल संतुष्ट नही हैं। वह अब टीम के साथ रहना नहीं चाहते हैं जिसके संकेत उन्होंने पहले ही दे दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दो नई जुड़ने वाली टीमों में से किसी एक साथ वह खेलने के इच्छुक हैं।