पीएफ खाते से भर सकते हैं एलआईसी प्रीमियम

पीएफ खाते से भर सकते हैं एलआईसी प्रीमियम
Spread the love

अगर आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की जीवन बीमा पॉलिसी है और आप वित्तीय मुश्किलों की वजह से उसके प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप अपने इंप्लाई प्रोविडेंट फंड (ईपीएफ) खाते से भी एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको ईपीएफ एडवांस की सुविधा का लाभ लेना होगा।

दरअसल, इंप्लाई प्रोविडेंट फंड स्कीम-1952 के तहत ईपीएफ खाताधारक अपने जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान ईपीएफ एडवांस के जरिये कर सकते हैं। इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में फॉर्म-14 जमा करना होगा। इस फॉर्म को जमा करते समय ईपीएफ खाते में मौजूद धनराशि कम-से-कम आपके दो साल के एलआईसी प्रीमियम के बराबर होनी चाहिए। ईपीएफ खाताधारक एक बार ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए एलआईसी और ईपीएफओ दोनों को एलआईसी पॉलिसी एवं ईपीएफ खाते को जोड़ने की अनुमति देनी होती है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखना होगा कि ईपीएफओ की यह सुविधा सिर्फ एलआईसी प्रीमियम के भुगतान पर ही उपलब्ध है। किसी दूसरी बीमा कंपनी के प्रीमियम के भुगतान के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!